जानी - मानी और आदरणीय अतीतकालीन कवयित्री ऍमिली डिखिनसन की अंग्रेजी कविता 'success is counted sweetest' पर आधारित एक हिंदी संस्करण। यह उन्हीं महती कवयित्री को समर्पित है।
सफलता सबसे मधुर मानी जाए (Success is counted sweetest)
हिंदी संस्करण - विदुर सूरी
मूल अंग्रेजी संस्करण - ऍमिली डिखिनसन
सफलता सबसे मधुर मानी जाए
सफल कभी न होनेवालों से
एक अमृत को परखने के निमित भी
आवश्यकता की आवश्यकता पड़े।
जामनी रंग के गण में एक भी नहीं
जिन्होंने विजय ध्वज फहराया
कर सकते हैं परिभाषा कहके
कि जीत है वस्तु क्या ?
जब उसने हराया - मरते हुए -
जिसके वर्जित कानों पर
दूर की जय - जयकार की पड़ी बौछार
स्पष्ट, संतप्त वह फूटी है आकर
© Vidur Sury. All rights reserved
© विदुर सूरी। सर्वाधिकार सुरक्षित
© विदुर सूरी। सर्वाधिकार सुरक्षित
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading! I welcome your valuable comment!